बलौदाबाजार। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत बेटी जन्म महोत्सव कार्यक्रम क़ाआयोजन बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय में किया गया। कलेक्टर दीपक सोनी ने कार्यक्रम में शामिल 6 माह से 1वर्ष तक के 24 बेटियों का अभिनन्दन करते हुए झूला पालना देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि माता- पिता बेटियों क़ी अच्छी तरह से परवरिश करें, बेटियों क़ी शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दें। आज बेटियां हर क्षेत्र में मुकाम हासिल कर देश दुनिया में परचम लहरा रही हैं। उन्होंने कहा कि माताएं बच्चों का देख भाल बेहतर करती हैं और संस्कारवान भी बनाती हैं। नारी शक्ति से देश, प्रदेश और हमारा जिला निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होने कहा कि पालक बेटियों क़ी शिक्षा के लिए बेहतर कदम उठाएं। जिला प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार है।
बेटी जन्म महोत्सव शुभावसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी टीकवेंद्र जाटवर, महिला बाल विकास अधिकारी आदित्य शर्मा सहित परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।