MASBNEWS

पुलिस द्वारा करोड़ों रूपयों की ठगी करने वाले प्रकरण में की जा रही है आरोपियों की लगातार गिरफ्तारी।

सरजू प्रसाद साहू।

बलौदा बाजार -: थाना कसडोल 28.06.2025 पुलिस द्वारा प्रकरण में ग्राम महकम निवासी 02 और आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

आरोपियों द्वारा शेयर मार्केट में निवेश कर दोगुना रकम वापस करने का झांसा देकर की गई ठगी

अभी तक की जांच कार्यवाही में आरोपियों के विरुद्ध थाना कसडोल में 03 अपराधिक प्रकरण किया गया है दर्ज।

अब तक शासकीय शिक्षक आरोपी रामनारायण साहू सहित 04 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार।

प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु, उनकी सरगर्मी से की जा रही है पता तलाश।

किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर आरोपियों द्वारा ठगी की गई है, तो वह करें तत्काल पुलिस को सूचित।

शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर 02 वर्ष में रकम का दुगना कर वापस करने का झांसा देते हुए आरोपी रामनारायण साहू एवं अन्य द्वारा विभिन्न लोगों से करोड़ रूपयों की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिस पर थाना कसडोल में आरोपियों के विरुद्ध अब तक 03 अपराधिक प्रकरण दर्ज किया* गया है। आरोपियों द्वारा कसडोल, लवन, गिधौरी, शिवरीनारायण, महासमुंद, रायगढ़ आदि के भी कई लोगो के साथ भी शेयर ट्रेडिंग में पैसे लगाकर कम समय मे पैसा दुगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के संबंध में जानकारी मिल रही है, जिसके संबंध में जांच तस्दीक कार्यवाही की जा रही है।

प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा गहन जांच तस्दीक एवं विवेचना करते हुए ठगी करने वाले सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित करते हुए प्रकरण में संपूर्ण जांच, पीड़ितों से आवेदन लेने, आरोपियों की पता तलाश करने, संबंधित आरोपियों की संपत्ति जप्ती/कुर्की की कार्यवाही करने एवं उच्चतम विवेचना हेतु एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन* किया गया है। प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज ग्राम महकम निवासी रूपेश कुमार साहू एवं तुलेश्वर प्रसाद साहू को हिरासत में लिया गया। उक्त दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ किया गया, जिसमें आरोपियों द्वारा पूर्व में गिरफ्तार आरोपी रामनारायण साहू एवं अन्य के साथ मिलकर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया।

आरोपियों के बैंक अकाउंट, संपत्ति की जानकारी एकत्र की जा रही है तथा साइबर सेल की टीम द्वारा प्रकरण के समस्त बिंदुओं का अवलोकन कर तकनीकी विश्लेषण भी किया जा रहा है। कि प्रकरण में आज दिनांक 28.06.2025 को दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण में पुलिस द्वारा अब तक थाना कसडोल में तीन अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के साथ ही कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. रूपेश कुमार साहू उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम महकम चौकी सोनाखान

2. तुलेश्वर प्रसाद साहू उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम महकम चौकी सोनाखान

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment