कसडोल में लगा पेंशन समाधान और उपकरण वितरण शिविर: दिव्यांगों और वृद्धजनों को मिली सहायता

बलौदाबाजार-:  27 सितम्बर 2025  रजत जयंती वर्ष और सेवा पखवाड़ा के तहत, कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार, समाज कल्याण विभाग ने जनपद पंचायत कसडोल में शनिवार को एक पेंशन समाधान एवं सामग्री वितरण शिविर का सफल आयोजन किया।

नगर पंचायत कसडोल के उपाध्यक्ष सुदीपदास मानिकपुरी विशेष मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पेंशन योजना के लाभार्थियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।

इस शिविर में जरूरतमंद हितग्राहियों को उपकरणों का वितरण भी किया गया। कुल 5 दिव्यांगजनों को ट्रायसायकल, 3 वृद्धजनों को छड़ी और 1 दिव्यांग को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।

इस आयोजन में उपसंचालक समाज कल्याण सिनीवाली गोयल, जनपद सीईओ कमलेश कुमार साहू, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुष्पेन्द्र ध्रुव, समाज शिक्षा संगठक, करारोपण अधिकारी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। यह शिविर स्थानीय लोगों की समस्याओं के समाधान और उन्हें आवश्यक सहायता उपकरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “कसडोल में लगा पेंशन समाधान और उपकरण वितरण शिविर: दिव्यांगों और वृद्धजनों को मिली सहायता”

Leave a Comment