बलौदाबाजार, 27 सितम्बर 2025/
जिले के ऐतिहासिक गांधी स्मृति स्थल को संरक्षित और आकर्षक बनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। पुराने कृषि उपज मंडी परिसर स्थित इस स्थल का शनिवार को कलेक्टर दीपक सोनी एवं नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिया कि स्मृति स्थल को धरोहर के रूप में संरक्षित करते हुए सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से किया जाए। उन्होंने महात्मा गांधी के आगमन और उनके ऐतिहासिक संदेश को शिलालेख के रूप में अंकित करने को कहा। साथ ही कुएं की साफ-सफाई, सीढ़ी, रेलिंग और ग्रेनाइट लगवाने, परिसर में गार्डन विकसित करने, पेड़ों के चारों ओर चबूतरे बनाने, मुख्य प्रवेश द्वार पर नया दरवाज़ा लगाने, दोनों ओर लाइट लगाने और परिसर में हाईमास्ट लाइट स्थापित करने के निर्देश दिए।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सुबह से ही नगरपालिका की टीम, अध्यक्ष, पार्षद और अधिकारियों की मौजूदगी में स्मृति स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान पूरे परिसर की सफाई, पेड़ों की छंटाई और कुएं की धुलाई की गई।
विदित है कि महात्मा गांधी 26 नवंबर 1933 को छत्तीसगढ़ की अपनी दूसरी यात्रा के दौरान बलौदाबाजार पहुंचे थे। यहां उन्होंने पुरानी मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित किया और दलित युवक के हाथ से कुएं का पानी पीकर समाज में छुआछूत मिटाने का संदेश दिया था।
निरीक्षण और स्वच्छता अभियान के दौरान डीएफओ गणवीर धम्मशील, एसडीएम प्रकाश कोरी, सीएमओ आशीष तिवारी सहित स्थानीय पार्षद उपस्थित रहे।
Bahut hi jabardast aise sabhi officer collector police sabhi vibhag ke mantriyon ko aise parikshan karna chahie jisse ki aage chalkar nuksan kam uthana pade dhanyvad
समाज के लिए प्रेरणादायक पहल