सिंधोरा में स्वच्छता का संदेश, सेवा पखवाड़ा में गूंजा स्वच्छ गांव का संकल्प जनपद अध्यक्ष श्रीमती सविता भीम यादव ने कहा – “स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए संस्कार है”


पलारी, 25 अगस्त
ग्राम पंचायत सिंधोरा में आज सरपंच दयाल महेश्वर के नेतृत्व में स्वच्छ उत्सव सेवा पखवाड़ा का आयोजन हुआ। इस आयोजन में ग्रामीणों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

इसी क्रम में समस्त ग्रामवासी ने सरपंच दयाल महेश्वर के साथ मिलकर ग्राम को प्लास्टिक मुक्त और खुले में शौच मुक्त करने का भी संकल्प लिया। सरपंच दयाल महेश्वर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत अब एक नई दिशा की ओर अग्रसर है। उनके प्रयासों से सैकड़ों एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है, और गांव बेजा कब्ज से पूर्ण रूप से मुक्त हो चुका है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष श्रीमती सविता भीम यादव रहीं। उन्होंने गांव की गलियों में खुद स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और ग्रामीणों से कहा –
“स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर व्यक्ति का धर्म है। जिस तरह हम अपने घर को साफ रखते हैं, उसी तरह गांव और समाज की सफाई भी हम सबका कर्तव्य है। स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ जीवन संभव है। यह केवल बीमारी से बचाव नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए संस्कार और आदत है। प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया स्वच्छ भारत अभियान तभी सफल होगा, जब हर नागरिक इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाए। आइए, आज हम सब मिलकर संकल्प लें कि सिंधोरा ही नहीं, पूरे क्षेत्र को स्वच्छ और स्वस्थ बनाएंगे।”

इस अवसर पर उप-सरपंच रेवती यादव, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष शंभु सिंह डहरिया, केजराम महेश्वर, नर्मदा महेश्वर, आशकुमार यादव, नरोत्तम महेश्वर, भुमेश यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्वच्छता अभियान से जुड़ी दीदी बहनें उपस्थित रहीं।

विशेष रूप से उपस्थित रहे:
जनपद कार्यालय के अधिकारी – करारोपणअधिकारी, मनहरण वर्मा, रामाधार कुरुवंशी, रजनीकांत बंजारे, चंद्रशेखर ध्रुव।
ग्रामीण एवं महिलाओं में – दिलीप यादव, हेमंत यादव, संजय यादव, अनूप यादव, रुक्मणी चंद्राकर, अमरैवतीन महेश्वर, कृष्णा देवी दरिया, कृष्णा देवी डहरिया, नर्मदा महेश्वर, राधा यादव, मोगरा यादव, भजन यादव, कुसुम चंद्राकर, कुमारी टंडन, फगनी जांगड़े, कमला यादव, कमला महेश्वर, बबीता महेश्वर, रेखा महेश्वर।

कार्यक्रम के दौरान गांव के स्कूल और तालाब के किनारे भी विशेष सफाई की गई, ताकि बच्चों और ग्रामीणों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

इस अभियान ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयास का नाम है।

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “सिंधोरा में स्वच्छता का संदेश, सेवा पखवाड़ा में गूंजा स्वच्छ गांव का संकल्प जनपद अध्यक्ष श्रीमती सविता भीम यादव ने कहा – “स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए संस्कार है””

  1. Bahut jabardast to Sant Prasad bhai ko sampadak Ji ko बहुत-बहुत shubhkamnaen iske liye aur yah Jo swachhata abhiyan Jo chalayen Hain uske liye bhi sar logon ko aur Baki aam Janata ko बहुत-बहुत dhanyvad

    Reply
  2. समाज को जागरूक होने की ज़रूरत है।”
    और यह जागरूकता न्यूज चैनल से।।

    Reply

Leave a Comment