तालाब में नहाने के दौरान युवक की डूबकर मौत, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे

पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम बिनोरी के 21 वर्षीय कुलेश्वर साहू उर्फ़ कपिल साहू की तालाब में नहाने के दौरान डूबकर मृत्यु हो गई थी। इस घटना से मृतक के परिवार और पूरे गाँव में गहरा शोक है। मृतक के पोस्टमार्टम और उससे जुड़ी प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई और प्रशासन से निष्पक्ष जाँच की मांग की है। इसी संबंध में आज ग्राम पंचायत बिनोरी के सरपंच सन कुमार साहू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और क्षेत्रीय नागरिकों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्रामीणों में ओम प्रकाश चंद्रवंशी (पलारी), विसोहा वर्मा (कौड़िया), प्रदीप कुर्रे (सुंदरी), नरेंद्र वर्मा (कोसमंदी), कान्हा, मनीष, राकी, उमेश, नारायण साहू, जागेश्वर, ओम प्रकाश साहू, नावेद, ईश्वर, मिथिलेश, धनेश्वर साहू, बलराम सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से निवेदन किया कि मामले की जाँच समयबद्ध और निष्पक्ष हो तथा सभी आवश्यक कार्यवाही नियमों के अनुसार संपन्न की जाए।

ज्ञापन प्राप्त करने के बाद एसडीएम ने आश्वासन दिया कि विषय की जानकारी संबंधित अधिकारियों तक पहुँचाई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि समय पर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे मजबूर होकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि उनका उद्देश्य केवल न्याय और निष्पक्ष प्रक्रिया की सुनिश्चितता है तथा वे शालीन तरीके से अपनी बात प्रशासन तक पहुँचा रहे हैं, लेकिन यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती तो सामूहिक आंदोलन उनका अंतिम विकल्प होगा।

इस घटना और ज्ञापन के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और ग्रामीण अब एसडीएम व कलेक्टर की आगे की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “तालाब में नहाने के दौरान युवक की डूबकर मौत, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन”

Leave a Comment