रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
कोरबा/पाली। थाना प्रभारी पाली जितेन्द्र यादव एवं उनकी टीम द्वारा ग्राम उडता एवं ग्राम चेपा में “सजग कोरबा कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पुलिस ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम ने ग्रामीणों को दैनिक जीवन से जुड़े अपराधों और सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक किया। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि –
अवैध शराब की बिक्री किसी भी स्थिति में न करें।
शराब पीकर वाहन चलाना अपराध है और इससे जान-माल का खतरा बढ़ता है।
मोटरसाइकिल बिना हेलमेट के न चलाएं।
मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग न करें, यह कानूनी अपराध है।
साइबर फ्रॉड से सावधान रहें और संदिग्ध कॉल/लिंक पर विश्वास न करें।
महिलाओं एवं बच्चों से जुड़े अपराधों के प्रति सतर्क रहें और तुरंत पुलिस को सूचना दें।
ग्रामीणों ने लिया संकल्प
पुलिस की अपील का ग्रामीणों पर गहरा असर दिखाई दिया। ग्रामीणों ने नशा न करने का संकल्प लिया और अपने–अपने ग्रामों में पूर्ण शराबबंदी लागू करने का निर्णय लिया।
कार्यक्रम में शामिल अधिकारी व पुलिसकर्मी
इस मौके पर सहायक उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम सिंह उइके, प्रधान आरक्षक हीरावन सिंह सरूते (प्रआर 377), आरक्षक अनिल कुर्रे (180), आरक्षक जगजीवन कंवर (237) एवं महिला आरक्षक इंदू राजपूत (430) उपस्थित रहे।
Bahut hi khubsurat bahut hi shandar dhanyvad is news ke liye aur tekram Kosle bhai ko
बेहतरीन रिपोर्टिंग, सलाम पत्रकारों को