भक्ति और उल्लास का संगम” – नवागढ़ में नवरात्रि गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

नवागढ़ (राछाभाठा): राधाकृष्ण शिक्षा समिति महाविद्यालय एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 27 सितम्बर 2025 को “भक्ति और उल्लास का संगम” – नवरात्रि गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की थीम “प्रकृति के साथ नवरात्रि” रही, जिसका उद्देश्य माँ दुर्गा के नौ रूपों के प्रति श्रद्धा एवं भक्ति जागृत करना और भारतीय संस्कृति व परंपरा का संरक्षण करना रहा।

गरबा और डांडिया से सजी महफिल

कार्यक्रम में छात्रों ने गरबा और डांडिया की शानदार प्रस्तुतियां दीं। बी.एड. प्रशिक्षार्थियों सहित विज्ञान, कला और संगणक संकाय के विद्यार्थियों ने नवदुर्गा प्रस्तुति प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। निर्णायकों द्वारा विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।

बी.एड. प्रशिक्षार्थी (राधाकृष्ण शिक्षा समिति महाविद्यालय) – प्रथम पुरस्कार

कला संकाय (पं. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय) – प्रथम पुरस्कार

विज्ञान संकाय – द्वितीय पुरस्कार

संगणक संकाय – तृतीय पुरस्कार

पुरस्कार वितरण डॉ. विनोद कुमार बंसल के हाथों संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ और प्रबंधन

समारोह का शुभारंभ मां नवदुर्गा के तैलचित्र पर पुष्प एवं श्रीफल अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर

डॉ. अन्नपूर्णा अग्रवाल (संचालक, राधाकृष्ण शिक्षा समिति),

डॉ. ऋत्विज तिवारी (प्राचार्य),

डॉ. विनोद अग्रवाल (संचालक, पं. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय)

एवं डॉ. राजेश शर्मा (प्राचार्य)
विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री रजनीश साहू ने किया। वहीं, महाविद्यालय द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के लिए प्रसाद स्वरूप खिचड़ी की व्यवस्था की गई।

प्राध्यापकों एवं छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर दोनों महाविद्यालयों के प्राध्यापकगण – सुश्री बबिता मधुकर, सुश्री धनेश्वरी कुर्रे, श्री प्रज्ञानंद कश्यप, श्री मनोज बंजारे, सुश्री प्रगति बंजारे, श्री तेरस दिनकर, श्रीमती प्रीति देवांगन, श्रीमती लक्ष्मीन महंत, सुश्री यशोदा शांते, श्री आलोक चंद्रा, श्री जोहित कश्यप, श्री अखेंद्र, श्री सतीश, श्री शिवरात्रि, श्री अनुभव साहू, श्री धनंजय, श्री आरथो राठिया, श्री बरातु, श्री अमन, श्री विमल, श्री कमल प्रसाद, सुश्री कविता, श्री सुदर्शन, सुश्री मालती बंजारे, श्री निखिल, सुश्री राम कुमारी, सुश्री मीना कश्यप, श्री विकास कुमार, श्री शुभम सर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

उनकी सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम अत्यंत सफल और यादगार बन सका।

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “भक्ति और उल्लास का संगम” – नवागढ़ में नवरात्रि गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन”

  1. Bahut hi jabardast Sundar Garv mahotsav ko dekhne Ko Mila aur aise hi Hamare Yuva pidhi Sanskriti ko aage badhaen jisse Harsh aur Ullas ki Charon taraf khushhali ho Happy Navratri

    Reply

Leave a Comment