रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बेमेतरा, 27 सितम्बर 2025। पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार और दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में बेमेतरा जिले में जब्त मादक पदार्थ गांजा का विधिवत नष्टीकरण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन में गठित जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति की देखरेख में यह कार्यवाही सम्पन्न हुई।
नष्टीकरण की यह प्रक्रिया आज 27 सितम्बर 2025 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत बायोटेक फ्युल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पथर्रा में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत नियमानुसार पूरी की गई।
—
81 किलो 932 ग्राम गांजा किया गया नष्ट
इस कार्रवाई में कुल 26 प्रकरणों से जब्त 81 किलो 932 ग्राम गांजा जिसका अनुमानित मूल्य 8 लाख 20 हजार रुपये है, को जलाकर नष्ट किया गया।
थाना-वार नष्टीकरण का विवरण:
थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा – 10 प्रकरण, 58 किलो 641 ग्राम गांजा
थाना खम्हरिया – 03 प्रकरण, 03 किलो 413 ग्राम गांजा
थाना साजा – 02 प्रकरण, 02 किलो 923 ग्राम गांजा
थाना परपोडी – 02 प्रकरण, 02 किलो 098 ग्राम गांजा
थाना बेरला – 05 प्रकरण, 06 किलो 834 ग्राम गांजा
चौकी देवरबीजा – 02 प्रकरण, 04 किलो 452 ग्राम गांजा
चौकी कंडरका – 02 प्रकरण, 03 किलो 571 ग्राम गांजा
—
पर्यावरण विभाग की अनुमति से सुरक्षित नष्टीकरण
गांजा नष्टीकरण की यह प्रक्रिया जन सामान्य की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए की गई। पर्यावरण विभाग की अनुमति के बाद बायोटेक फ्युल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पथर्रा में गांजा को जलाकर पूरी तरह से समाप्त किया गया।
—
नष्टीकरण कार्यवाही में उपस्थित अधिकारी
इस कार्रवाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार, जिला आबकारी अधिकारी डॉ. पलक नंद सहित पुलिस विभाग और बायोटेक फ्युल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
साथ ही प्रधान आरक्षक खुबचंद बघेल, सुरेश सिंह लारेन्द्र, फ़ागेश्वर देशमुख, दीनानाथ यादव, नंदलाल चतुर्वेदी, विनोद पात्रे, डामेश्वर राजपूत, आर. गेल्विन साहू, धर्मेन्द्र सिंह, सुशील यादव, रमेश चंद्रवंशी, मालिक साय, हेमंत श्रीवास सहित कई पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे।
प्रशासन द्वारा, ऐसे बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा देवें
ताकि गलती दोबारा न हो