राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने “टूर दे बलौदाबाजार साइक्लोथॉन” को दिखाई हरी झंडी

राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने सोनबरसा वन विहार से “टूर दे बलौदाबाजार साइक्लोथॉन” का शुभारंभ किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ साइक्लिंग कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया।

“भारत माता की जय” के जयघोष और भारी उत्साह के बीच साइक्लिस्ट मंजिल की ओर रवाना हुए।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन, उपाध्यक्ष जितेंद्र महले, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, डीएफओ गणवीर धम्मशील, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

REPORTER - KASDOL

Share this content:

1 thought on “राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने “टूर दे बलौदाबाजार साइक्लोथॉन” को दिखाई हरी झंडी”

Leave a Comment