बलौदाबाजार-: जिले में अवैध मदिरा के कारोबार पर नकेल कसते हुए आबकारी विभाग बलौदाबाजार ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने शुक्रवार को सिमगा वृत्त के ग्राम बुड़गहन थाना हथबंद क्षेत्र में एक स्कूटी से 12,000 रुपये मूल्य की अवैध विदेशी मदिरा जब्त की है। इस कार्रवाई में मदिरा परिवहन में इस्तेमाल किए जा रहे स्कूटी वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार को आरोपी करन उर्फ कैलाश निषाद (साकिन नेवरा, थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर) को पकड़ा। आरोपी अपनी काले रंग की एक्टिवा स्कूटी में अवैध रूप से मदिरा का परिवहन कर रहा था। तलाशी के दौरान स्कूटी से 18.00 बल्क लीटर विदेशी मदिरा (गोवा व्हिस्की) जब्त की गई, जिसका बाजार मूल्य लगभग 12,000 रुपये आंका गया है।
आरोपी करन उर्फ कैलाश निषाद के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) एवं 59 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालयीन अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई को सफल बनाने में आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक मनराखन नेताम और दिनेश कुमार साहू, तथा आबकारी मुख्य आरक्षक राधा गिरी गोस्वामी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध मदिरा पर लगाम लगाने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इन लोगो के लिए ठोस कार्रवाई ज़रूरी है ✊”
नव देवरी पोलिस की बहुत ही बढ़िया सफलता है 👍
Jaisi karni vaisi bharni police logon ka bahut badhiya Sahyog crime ko khatm karne mein