बलौदाबाजार-: 26 सितम्बर 2025/कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखण्डों के 86 अमृत सरोवर स्थल में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत एक-दिन, एक-घण्टा और एक साथ अमृत सरोवरो में श्रमदान कर साफ-सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय जिनमें विद्यार्थी वर्ग, युवा वर्ग, स्व-सहायता समूह के सदस्य, पर्यावरण प्रेमी आदि के भागीदारी से स्वच्छता से संबंधित कार्य किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 आयोजन के लिए महात्मा गांधी नरेगा की मैदानी स्तर के अधिकारी, कर्मचारी जिनमें सीईओ जनपद पंचायत, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, मेट एवं अन्य मैदानी कर्मचारियों के सहभागिता से सफाई अभियान चलाकर, स्वच्छता के लिए शपथ आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया।
Bahut hi jabardast collector mahoday aur aam logon ke Sahyog se yah swachhata hona chahie amritsarover mein jo kam kiye Hain uske liye बहुत-बहुत dhanyvad MASB news ko
अगर सच में ऐसे कदम उठाए जाएँ तो देश आगे बढ़ेगा 🌱”