आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत ढाबाडीह ग्राम का विलेज़ विजन प्लान तैयार

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे

बलौदाबाजार, 24 सितंबर 2025: कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर आदि कर्मयोगी अभियान के तहत विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत ढाबाडीह में ग्राम विजन प्लान तैयार किया गया। ढाबाडीह में आदिवासी समुदाय की जनसंख्या लगभग 85% है।

इस दौरान ट्रांजिट वॉक के माध्यम से पूरे गांव का भ्रमण किया गया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत प्रांगण में उपस्थित लोगों के सहयोग से संसाधन मानचित्र तैयार किया गया। विलेज विजन प्लान को ग्रामीणों से पूछ-परख कर और आपसी सहमति से तैयार किया गया, जिसमें यह तय किया गया कि साल 2030 तक गांव में किन-किन संसाधनों और सुविधाओं की आवश्यकता होगी।

इस अभियान में जनजाति कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की प्रतिनिधि विजयलक्ष्मी तारा, सहायक आयुक्त सूरजदास मानिकपुरी, मास्टर ट्रेनर अमित वर्मा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, मितानिन और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधि तथा आदि सहयोगी उपस्थित रहे।

ग्राम विजन प्लान के माध्यम से ढाबाडीह में सामुदायिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के प्रयास किए जाएंगे।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत ढाबाडीह ग्राम का विलेज़ विजन प्लान तैयार”

Leave a Comment