रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
चांपा। शिवरीनारायण में आयोजित विभाग स्तरीय विज्ञान मेला एवं वैदिक गणित प्रश्न मंच प्रतियोगिता में चांपा की प्रतिभाशाली छात्रा अंशिका ऐरन अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन किया। सरस्वती शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं की छात्रा अंशिका ने जल प्रदूषण (Water Pollution) विषय पर साइंस प्रोजेक्ट और मॉडल प्रदर्शित कर आकर्षक प्रेजेंटेशन दिया। अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति के दम पर उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी में तृतीय स्थान हासिल किया।
परिवार और शिक्षकों ने दी बधाई
अंशिका अग्रवाल चांपा के बरपाली चौक डागा कॉलोनी निवासी अजय मधु (ऐरन) अग्रवाल की सुपुत्री हैं। उनकी इस सफलता पर दादी श्रीमती कमला देवी अग्रवाल, छोटे भाई लक्ष्य अग्रवाल, ताऊजी विजय अग्रवाल सहित पूरे परिवार ने बधाई दी। स्कूल के शिक्षकों और प्राध्यापकों ने भी गर्व व्यक्त करते हुए अंशिका के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
पहले भी दिला चुकी हैं पहचान
गौरतलब है कि अंशिका ने पिछले वर्ष कक्षा 9वीं में रेन हार्वेस्टिंग एवं जल संरक्षण विषय पर उत्कृष्ट प्रोजेक्ट और प्रेजेंटेशन देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके साथ ही उन्होंने जिला व संभाग स्तर पर भी प्रथम स्थान हासिल किया था। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, जो डोंगरगढ़ में आयोजित हुई थी, उसमें भी अंशिका ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।
विज्ञान और नवाचार में भविष्य की तैयारी
अंशिका अग्रवाल लगातार विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। जल संरक्षण और प्रदूषण जैसे पर्यावरणीय मुद्दों पर उनका ध्यान भविष्य की वैज्ञानिक सोच को दर्शाता है। उनकी सफलता से न केवल परिवार और विद्यालय बल्कि पूरे चांपा क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।
Jabardast aisi sabhi bacchon ko Apne Vikas ke liye khoob padhaai karni chahie beti ka Vikas Desh ka Vikas
युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है ✨