कोठारी वन परिक्षेत्र के लाटादादर सर्किल में जल-जंगल यात्रा का आयोजन

बलौदाबाजार-:  20 सितंबर 2025 वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र कोठारी के लाटादादर सर्किल में शुक्रवार को जल-जंगल यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वन परिक्षेत्र अधिकारी कोठारी जीवन लाल साहू एवं प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल सुश्री दीक्षा पाण्डेय द्वारा सम्पन्न कराया गया।

 

सेवा पर्व के अंतर्गत आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला पाडादाह तथा प्राथमिक शाला मुडपार के विद्यार्थियों को वनों के महत्व और संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों को विभिन्न पेड़-पौधों की प्रजातियों की पहचान, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण, जल संकट एवं प्लास्टिक प्रदूषण जैसी चुनौतियों और उनके समाधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण की अहमियत पर भी चर्चा की गई। विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।

 

वृक्षारोपण एवं संवाद कार्यक्रम- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोसमसरा एवं शासकीय प्राथमिक शाला पोड़ी में वृक्षारोपण एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान सुनीत साहू एवं प्रशिक्षु वन परिक्षेत्र अधिकारी सुश्री आस्था यादव के नेतृत्व में किया गया। इन दोनों ही स्थलों पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षकगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्व-सहायता समूह की महिलाएं और वन प्रबंधन समिति के सदस्य शामिल हुए।

इस अवसर पर सरपंच, उपसरपंच, पंचगण.शिक्षक एवं. विद्यार्थी उपस्थित रहे।

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “कोठारी वन परिक्षेत्र के लाटादादर सर्किल में जल-जंगल यात्रा का आयोजन”

Leave a Comment