बलौदाबाजार।16 सितम्बर 2025 सचिव सह आबकारी आयुक्त आर संगीता,कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश तथा जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम अवैध मदिरा पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार एवं सोमवार को टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 14800 रुपये के अवैध देशी मदिरा जब्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमगा वृत्त के ग्राम बुड़गहन थाना सुहेला में आबकारी विभाग की टीम द्वारा आरोपी सावित्री बंजारे के कब्जे से 9.0 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला, अहिल्या गेंडरे के कब्जे से 6.84 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला कुल 15.84 जब्त किया गया । देशी मदिरा मसाला का बाजार मूल्य 8,800 रुपये होना पाया।
इसी प्रकार दिनांक सोमवार को आबकारी वृत्त भाटापारा में आबकारी विभाग की टीम द्वारा आरोपी संजय साहू पिता स्व. संतोष साहू ग्राम रोहरा थाना भाटापारा ग्रामीण के कब्जे से 10.80 बल्क देशी मदिरा मसाला जब्त किया गया। देशी मदिरा मसाला का बाजार मूल्य 6,000 रुपये होना पाया। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59क का उल्लंघन होना पाया गया आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालयीन अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही मेंआबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम,दिनेश कुमार साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक राधा गिरी गोस्वामीकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।