बलौदाबाजार-: 10 सितंबर 2025/ जल जीवन मिशन अंतर्गत हर गांव में घर- घर नल से जल पहुंचाने का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही जल स्वच्छता, जल संरक्षण एवं एफकेटी किट से जल परीक्षण की भी जानकारी विभिन्न संगठन के माध्यम से दी जा रही है। गांव के गली -घर में नल से स्वच्छ पानी पहुंचने पर ग्रामीणों को बहुत सुविधा मिली है जिससे अब पानी की चिंता उनके लिए बीते दिनों की बात हो गई है।
सिमगा विकासखंड के ग्राम रबेली में जल जीवन मिशन अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा टंकी निर्माण, बोर खनन एवं पाइप लाइन का कार्य पूर्ण कर नल से जल आपूर्ति किया जा रहा है।ग्रामीणों को जागरूक करने टीम द्वारा जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों, मितानीन दीदी एवं ग्रामवासियों को जल संरक्षण हेतु समुदाय आधारित कार्यक्रम मे पानी के संरक्षण एवं पानी के सदुपयोग संबंधी विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की जा रही है। टीम के द्वारा जल बहिनियों से जल परीक्षण, घर का पानी टेस्ट,समूह की महिलाओं को साफ सफाई हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
देश के लिए गर्व की बात है 🇮🇳
ऐसी न्यूज़ पढ़कर सकारात्मक ऊर्जा मिलती है 😊”