गाँव के अंदर बरगद पेड़ के नीचे बैठे दो महिलाओं की आकाशीय बिजली से मौत
देवभोग /गरियाबंद :- गरियाबंद जिले के देवभोग अन्तर्गत ग्राम डोहेल में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। गाँव के अंदर बरगद के पेड़ के नीचे बैठी दो महिलाओं की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान दिलेवरी दुर्गा (46 वर्ष) एवं सुरजो बाई (60 वर्ष) के रूप में हुई है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग पहुँचाया, जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉ. गर्ग ने परीक्षण कर दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बरगद पेड़ के नीचे अचानक गिरी आकाशीय बिजली इतनी तीव्र थी कि आसपास बैठे लोग भी दहशत में आ गए।