कलेक्टर ने सूर्यरथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे

बलौदाबाजार, 12 सितम्बर 2025।

कलेक्टर दीपक सोनी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार हेतु सूर्यरथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले की ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों को योजना की जानकारी देगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी 2024 को इस योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाकर प्रतिमाह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का लक्ष्य है। छत्तीसगढ़ में अब तक दो लाख से अधिक परिवार पंजीकृत हो चुके हैं। तीन किलोवाट का सोलर पैनल लगभग 360 यूनिट बिजली पैदा करता है, जिससे उपभोक्ता बिजली बिल से पूरी तरह मुक्त हो सकते हैं।

योजना में केंद्र सरकार तीन किलोवाट तक के संयंत्र पर अधिकतम 78 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है, वहीं राज्य शासन ने अतिरिक्त 30 हजार की सब्सिडी का प्रावधान किया है। इस प्रकार उपभोक्ताओं को कुल 1.08 लाख रुपये तक की दोहरी सब्सिडी मिल रही है। इसके साथ ही 20 से अधिक बैंक छह से सात प्रतिशत ब्याज दर पर सोलर लोन उपलब्ध करा रहे हैं।

कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे योजना का लाभ उठाकर न केवल मुफ्त बिजली पाएं बल्कि अतिरिक्त उत्पादन कर आय भी अर्जित करें और ऊर्जा दाता बनें।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment