जशपुर-: दिनांक 12 सितम्बर 2025 थाना बगीचा पुलिस को एक विधवा महिला ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि ग्राम निवासी राम किशुन राम (उम्र 27 वर्ष) द्वारा उसे शादी का प्रलोभन देकर लंबे समय से शारीरिक शोषण किया जा रहा था।
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो आरोपी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना बगीचा पुलिस ने त्वरित संज्ञान लिया और आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की।
जांच में आरोप प्रारंभिक रूप से सही पाए जाने पर आरोपी राम किशुन राम को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 366 एवं 376(2-N) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
🔹 थाना प्रभारी बगीचा के अनुसार, इस प्रकार के गंभीर अपराधों पर पुलिस द्वारा शून्य सहनशीलता (Zero Tolerance) की नीति अपनाई जा रही है। पीड़िता को विधिक सहायता एवं समुचित परामर्श प्रदान किया जा रहा है।
📌 मुख्य बिंदु:
शादी का झांसा देकर विधवा महिला से दुष्कर्म गर्भवती होने पर आरोपी ने शादी से किया इंकार। थाना बगीचा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल भा.द.वि. की धारा 366, 376(2-N) के तहत मामला दर्ज।
👤 आरोपी का नाम: राम किशुन राम (27 वर्ष)
#JashpurPolice #CrimeNews #Arrest#Bharatiya_nyaya_sahinta2023#Bharatiya_nagarik_suraksha_sahinta2023#Bharatiya_sakshya_adhiniyam2023