जशपुर-: पुलिस की कार्यवाही जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा गया है।
थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत गुम हुई नाबालिक बालिका को आरोपिया चन्द्रमुनि बाई, उम्र 30 वर्ष बहला-फुसलाकर उत्तरप्रदेश ले गई थी। घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बगीचा के मार्गदर्शन में थाना बगीचा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम ने सतत प्रयास कर बालिका को उत्तरप्रदेश से बरामद कर सुरक्षित जशपुर लाया और परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और उन्होंने पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया।
घटना में संलिप्त आरोपिया के विरुद्ध थाना बगीचा में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 137(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जशपुर पुलिस द्वारा संचालित “ऑपरेशन मुस्कान” के अंतर्गत गुमशुदा बच्चों की खोज और उन्हें परिवार से मिलाने का कार्य लगातार किया जा रहा है।