MASBNEWS

गांजा तस्करी का खुलासा: अमेजन पार्सल में छिपाकर कर रहे थे सप्लाई, एक आरोपी गिरफ्तार I

जिला ब्यूरो चीफ/ तोषन प्रसाद चौबे
गांजा तस्करी का खुलासा: अमेज़न पार्सल में छिपाकर कर रहे थे सप्लाई, एक आरोपी गिरफ्तार
बलौदा बाजार I अमेजॉन ऑफिस में एक सील बंद कार्टून मिला जिसमें शीप टू लिखा होकर प्राप्तकर्ता का पता दर्ज था। कार्टून के अंदर दो सील बंद पैकेट मिले जिन्हें खोलकर देखने पर गांजा जैसा मादक पदार्थ होना पाया गया*। कि प्रकरण में ₹39,000 कीमत मूल्य का 3.940 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होने की पुष्टि होने पर विधिवत जप्ती कार्यवाही कर प्रकरण में अपराध क्र. 489/2025 धारा 20बी,29 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना के दौरान *अमेजॉन शिपमेंट इन्फो की जानकारी कान्ट्री मैनेजर अमेजॉन ऑफ इंडिया वेस्ट बंगलोर कर्नाटक से प्राप्त किया गया, जिसमें डिलीवरी डिटेल प्राप्तकर्ता का पता बलौदाबाजार लवन एवं एक मोबाइल नंबर दर्ज होना लेख पाया गया। उक्त मोबाइल नंबर का तकनीकी विश्लेषण पर आरोपी मोबाइल नंबर धारक राकेश साहू द्वारा आरोपी भुवन साहू के साथ मिलकर गांजा की खरीदी बिक्री करना बताया गया। प्रकरण में राकेश साहू को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा विवेचना क्रम में आरोपी भुवन साहू को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने सांथी आरोपी राकेश साहू के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीदी-बिक्री करना स्वीकार किया गया।* कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 18.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment