रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बेमेतरा, 29 सितम्बर 2025। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने जिले के भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बैठक में जिले के राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों एवं बीट प्रभारियों की उपस्थिति रही।
मुख्य निर्देश और बिंदु
बीट प्रणाली को मजबूत बनाने पर जोर : आईजीपी ने कहा कि बीट सिस्टम से पुलिस का क्षेत्र पर नियंत्रण और सूचना तंत्र मजबूत होगा।
जनता से संवाद और मैत्रीपूर्ण व्यवहार : थाना-चौकी में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को धैर्य से सुनकर प्राथमिकता से समाधान करने को कहा।
तकनीकी नवाचारों का उपयोग : सीसीटीएनएस योजनांतर्गत एमएलसी/पीएम रिपोर्ट ऑनलाइन भेजने, ई-समंस पोर्टल, साइबर पुलिस पोर्टल (NCCRP), CEIR, JCCTP और CAIR जैसे पोर्टल्स के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।
अवैध गतिविधियों पर सख्ती : अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा और नशीली दवाओं के कारोबार में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश।
लंबित मामलों का त्वरित निपटारा : अपराध, मर्ग, गुम इंसान और लंबित शिकायतों को शीघ्र सुलझाने तथा 60-90 दिनों के भीतर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने पर बल।
साइबर अपराध रोकथाम और जागरूकता : ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, साइबर क्राइम और सोशल मीडिया से जुड़े अपराधों के प्रति जनता को जागरूक करने की बात।
कम्युनिटी पुलिसिंग और विजिबल पुलिसिंग : बेहतर जनसंपर्क और अपराध नियंत्रण के लिए समुदाय आधारित पुलिसिंग और नियमित गश्त को सक्रिय करने पर जोर।
महिला और बाल सुरक्षा : “ऑपरेशन मुस्कान” और गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए “ऑपरेशन तलाश” जैसे अभियानों को और मजबूत करने की आवश्यकता बताई।
आईजीपी दुर्ग रेंज का संदेश
आईजीपी श्री राम गोपाल गर्ग ने स्पष्ट किया कि पुलिसिंग का मुख्य उद्देश्य जनता के साथ विश्वास और संवाद कायम करना है। उन्होंने कहा कि यदि शिकायतों का समाधान समयबद्ध तरीके से होगा तो जनता का विश्वास बढ़ेगा और समाज में पुलिस की छवि और सुदृढ़ होगी।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, रक्षित निरीक्षक श्री प्रवीण खलखो, पीआरओ श्री प्रशांत शुक्ला, प्रभारी स्टेनो सउनि (अ) संतोष कुमार सोनवानी, एसएसपी रीडर विष्णु सप्रे सहित जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
Bahut hi jabardast prayas officer logon Ko Dil Se Salam
ऐसी न्यूज़ पढ़कर सकारात्मक ऊर्जा मिलती है 😊”