सेवा पर्व के तहत सिद्धखोल पर्यटन स्थल में स्वच्छता अभियान

बलौदाबाजार, 29 सितम्बर 2025/

वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील के निर्देशानुसार सेवा पर्व के तहत सोमवार को सिद्धखोल पर्यटन स्थल में व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यटन स्थल को स्वच्छ एवं आकर्षक बनाए रखना था, ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके। साथ ही स्थानीय समुदाय की सहभागिता बढ़ाकर पर्यटन स्थल को पर्यावरणीय दृष्टि से अधिक टिकाऊ और व्यवस्थित बनाने का संदेश दिया गया।

अभियान के दौरान समिति सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने पर्यटन स्थल के प्रबंधन और संचालन से संबंधित विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की। यह साझा किया गया कि स्वच्छता केवल पर्यावरण संरक्षण का दायित्व ही नहीं है, बल्कि पर्यटन स्थलों की पहचान और आकर्षण बनाए रखने का भी महत्वपूर्ण आधार है।

इस अवसर पर प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल दीपक कौशिक, वन प्रबंधन समिति कुकरीकोना के कार्यकारिणी सदस्य एवं सुरक्षा श्रमिक उपस्थित रहे।

REPORTER - KASDOL

Share this content:

2 thoughts on “सेवा पर्व के तहत सिद्धखोल पर्यटन स्थल में स्वच्छता अभियान”

  1. Bahut hi Sundar prayas bhaiyon ka swachhata Se Hi hamara paryavaran saaf suthra hote aur paryavaran se Ham swasth rahte hain bahut badhiya prayas ke bhai log बहुत-बहुत dhanyvad badhai

    Reply

Leave a Comment