वन्य जीव सप्ताह बारनवापारा अभयारण्य में कैप्चर टू कंजर्व वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी प्रतियोगिता, जीतें ₹10,000 तक का नकद पुरस्कार

बलौदाबाज़ार -भाटापारा -: 29 सितंबर 2025 वाइल्डलाइफ वीक 02 अक्टूबर – 08 अक्टूबर, 2025 के अवसर पर, बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य में “कैप्चर टू कंजर्व” विषय पर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वन मंडलाधिकारी श्री गणवीर धम्मशील ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर है।प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए प्रथम पुरस्कार ₹10,000, द्वितीय पुरस्कार: ₹7,000 और तृतीय पुरस्कार: ₹5,000 है।

प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके गूगल फॉर्म भरना होगा। फोटोग्राफी में छत्तीसगढ़ के वन्यजीवों और प्राकृतिक सौंदर्य को प्रदर्शित करना होगा। परिणाम की घोषणा 7 अक्टूबर को की जाएगी। प्रतियोगिता के नियमानुसार केवल छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित वन्यजीव/प्रकृति फोटोग्राफ स्वीकार किए जाएँगे। इसके लिए प्रतिभागियों को सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी भरना होगा।यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता हुई तो प्रविष्टियों को अस्वीकार किया जा सकेगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी फोटोग्राफी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के इच्छुक प्रतिभागी वन्यजीवों के संरक्षण में योगदान दे सकते हैं। पंजीकरण कर हेतु गूगल फॉर्म लिंक

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeYNEIjjXZXro4mHuJNDZdc5m5iOEBqvq9lU7_5iy9hfTCF1w/viewform

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक अथवा QR कोड स्कैन किया जा सकता है।

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “वन्य जीव सप्ताह बारनवापारा अभयारण्य में कैप्चर टू कंजर्व वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी प्रतियोगिता, जीतें ₹10,000 तक का नकद पुरस्कार”

  1. Bahut hi jabardast pratiyogita Hai capture to conserve wildlife photography pratiyogita bahut hi Sundar Hamare abhyaran ke jungali janwar pashuon ki Dainik sthiti aur unko aage Vikas karne ke liye prerit karte hain बहुत-बहुत badhai is pratiyogita mein bhag Lene walon Ko aur bahut hi Sundar prayas Hamare abhyaran ko bahut hi swachhata Se dekha ja raha hai aur Vikas ho raha hai

    Reply

Leave a Comment