बलौदाबाजार, 29 सितम्बर 2025।
स्वास्थ्य विभाग बलौदाबाजार द्वारा सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी में जिला स्तरीय मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिलेभर से आए 1098 मरीजों ने पंजीयन कर विशेषज्ञ परामर्श और उपचार का लाभ लिया।
शिविर में स्त्री रोग, मेडिसिन, शल्य, हड्डी, ईएनटी, शिशु रोग, नेत्र रोग, दंत रोग एवं फिजियोथेरेपी विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। पहली बार पीएचसी स्तर पर अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे सोनोग्राफी, फंडस कैमरा जांच, एक्स-रे और फिजियोथेरेपी सेवाएं दी गईं, जिससे ग्रामीण मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा नजदीक ही मिल सकी।
शिविर में 27 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 712 मरीजों की बीपी जांच, 632 की शुगर जांच एवं 36 की ट्रूनॉट जांच की गई। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. करुणा यादव ने 64 सोनोग्राफी की, वहीं डॉ. वंदना भेले ने 153 गर्भवती महिलाओं की जांच की। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्याण कुरुवंशी ने 62 मरीजों की जांच कर 2 को तत्काल प्लास्टर लगाया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजली ने 82 मरीजों का परीक्षण किया, जिनमें 14 मोतियाबिंद मरीज पाए गए तथा 30 को चश्मा वितरित किया गया। ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र माहेश्वरी ने 34 मरीजों की जांच की। शल्य विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा ने 23 मरीजों की जांच की, जिनमें एक बच्चे को हाइड्रोसील की समस्या पाई गई। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. के. के. टेभुरने ने 41 बच्चों का परीक्षण किया, जिनमें 1 बच्चे में बाल लकवा का संदेह और 2 बच्चों में जन्मजात मस्तिष्क विकृति पाई गई। इन बच्चों का उपचार चिरायु योजना के अंतर्गत किया जाएगा। फिजियोथेरेपिस्ट गणेश वर्मा ने 21 मरीजों को उपचार दिया। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुप्रीत शिरोलकर ने 19 मरीजों का उपचार किया। मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. एस. आर. बंजारे ने 74 मरीजों की जांच की, जिनमें 2 महिलाओं में लकवा पाया गया। इस दौरान एक कुष्ठ रोगी की भी पहचान की गई।
शिविर में सीएमएचओ डॉ. राजेश अवस्थी, बीएमओ डॉ. रवि अजगल्ले, डीपीएम सृष्टि मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे ।
जनता के लिए सच में काम की खबर 👏”
बहुत-बहुत badhai shivir ke liye aur doctoron ka bahut hi mahatvpurn hai ismein Sahyog raha hai jo ki aam Janata ko marijon ko swasth shivir ke jarie apna swasthya Ko janne Ko Mila बहुत-बहुत badhai
Bahut hi jabardast prayas doctor nurse aur aam Janata ka swasthya ke prati bahut hi Sundar jagrukta abhiyan hai बहुत-बहुत badhai