आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 45 बल्क लीटर अवैध शराब व बाइक जब्त

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 29 सितम्बर 2025। आबकारी विभाग बलौदाबाजार ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 45.40 बल्क लीटर अवैध देशी व महुआ शराब तथा एक दो पहिया वाहन (बाइक) जब्त किया है। विभाग ने अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालयीन अभिरक्षा में भेज दिया है।

जेठानी गांव से देशी मदिरा मसाला जब्त

सोमवार को भाटापारा वृत्त ग्राम जेठानी (थाना सुहेला) में दबिश देकर आरोपी गंगा प्रसाद मनहरे पिता स्व. बुधुराम मनहरे से 5.40 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला जब्त किया गया। जब्त शराब का बाजार मूल्य लगभग 3000 रुपये आँका गया है।

बाइक में ले जा रहा था महुआ शराब

आबकारी वृत्त कसडोल क्षेत्र में टीम ने संजू गोंड पिता भरत सिंह गोंड, निवासी बलौदा हसुआ डेरा (ग्राम भद्रा, शनि मंदिर के पास, थाना कसडोल) को पकड़कर उसके बजाज पल्सर मोटरसाइकिल से परिवहन की जा रही 25 लीटर महुआ शराब जब्त की। जब्त शराब का बाजार मूल्य लगभग 5000 रुपये है।

धोराभट्ठा गांव से 15 लीटर महुआ मदिरा बरामद

शनिवार को कसडोल में ही हुई दूसरी कार्रवाई में आरोपी विजय कुमार बंजारे पिता बंशीलाल, निवासी धोराभट्ठा थाना कसडोल के कब्जे से 15 लीटर महुआ मदिरा जब्त की गई। जब्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 3000 रुपये आँका गया है।

आरोपियों पर मामला दर्ज

सभी मामलों में आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59क के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालयीन अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

कार्रवाई में रही टीम की भूमिका

इस कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम व दिनेश कुमार साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक राधा गिरी गोस्वामी तथा नगर सैनिक राजकुमारी पैकरा उपस्थित रहे।

👉 यह कार्रवाई आबकारी विभाग की सक्रियता को दर्शाती है, जिससे क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 45 बल्क लीटर अवैध शराब व बाइक जब्त”

  1. Bahut hi Sundar prayas Hamare police afsar Hukum jo ki aise kamon ko apni farj ke sath bahut bekhudi se nibha rahe hain to बहुत-बहुत badhai police afsaron per shasan prashasan ka aise logon per uchit karyvahi karna chahie

    Reply

Leave a Comment