कुम्हारी {गिधौरी } I आदर्श नवयुवक दुर्गोत्सव समिति कुम्हारी द्वारा इस वर्ष भी भव्य दशहरा महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है। महोत्सव में सांस्कृतिक व धार्मिक माहौल के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिसमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
मुख्य आकर्षण – डांस प्रतियोगिता
डांस प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में होगी –
1. सामूहिक डांस (प्रवेश शुल्क – 200/- रुपये)
प्रथम पुरस्कार – ₹11,111
द्वितीय पुरस्कार – ₹7,111
तृतीय पुरस्कार – ₹5,101
2. डुएट डांस (प्रवेश शुल्क – 150/- रुपये)
प्रथम पुरस्कार – ₹5,001
द्वितीय पुरस्कार – ₹4,100
तृतीय पुरस्कार – ₹3,100
3. एकल डांस (प्रवेश शुल्क – 100/- रुपये)
प्रथम पुरस्कार – ₹3,100
द्वितीय पुरस्कार – ₹2,100
तृतीय पुरस्कार – ₹1,000
रंगोली प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार – ₹1,001
द्वितीय पुरस्कार – ₹701
तृतीय पुरस्कार – ₹501
चतुर्थ पुरस्कार – ₹301
पंचम पुरस्कार – ₹201
सांत्वना पुरस्कार – ₹101
लट्ठी कूद प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार – ₹1,501
द्वितीय पुरस्कार – ₹1,001
तृतीय पुरस्कार – ₹701
विशेष प्रस्तुति
कार्यक्रम में करन किरण की शानदार प्रस्तुति विशेष आकर्षण होगी। इसके अलावा “होली सुपर हिट डांस” एवं अन्य मनमोहक प्रस्तुतियाँ भी होंगी।
आयोजन की तारीख व समय
तारीख – 03 अक्टूबर 2025, शुक्रवार
समय – शाम 6:00 बजे से
स्थान – कुम्हारी, भाटापारा
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि
मुख्य अतिथि – मा. कुशुम पेकरा जी, अध्यक्ष, जनपद पंचायत कसडोल
विशिष्ट अतिथि – मा. सम्मेलाल पटेल जी, सदस्य, जनपद पंचायत
आयोजन समिति
आदर्श नवयुवक दुर्गोत्सव समिति, ग्राम पंचायत कुम्हारी के तत्वावधान में यह आयोजन होगा। समिति के पदाधिकारी, ग्रामवासी और युवाओं की सक्रिय भागीदारी इस उत्सव को और भी भव्य बनाएगी।
Bahut hi jabardast kalakaron ke liye ek Sundar avsar
“बहुत अच्छी जानकारी दी गई है, धन्यवाद 🙏”