बिलाईगढ़ विधानसभा के वनांचल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर दो भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें हजारों की संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दोनों कार्यक्रमों में बिलाईगढ़ की विधायक कविता प्राण लहरे ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई।
गिरोधपुरी में आयोजित कार्यक्रम में जिया रानी जी की मनमोहक प्रस्तुति हुई, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। यह आयोजन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ।
वहीं, दूसरी ओर डेराडीह में विधायक संदीप साहू की अध्यक्षता और विधायक कविता प्राण लहरे के मुख्य अतिथि में आरू साहू के रंगारंग कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम भी क्षेत्र में खूब चर्चा में रहा और बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंचे।
इन दोनों मनमोहक कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में आमजन, जन प्रतिनिधि गण ने शामिल होकर कार्यक्रमों को सफल बनाया।
इन दोनों आयोजनों में विधायक कविता प्राण लहरे के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, इंदूभूषण पौडवाल, भीषम साहू, सूरज साहू, नोबल डहरिया, चंद्रभान साहू, सालिक पटेल, प्रकाश पटेल, इतवारी साहू, तुलेश्वर वर्मा, डिगेश यादव, योगेश बंजारे, भरथरी यादव, सरपंच फुलेसरी साहू, सरपंच कमला साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष कपिल देव नायक, गायत्री केवट, भुनेश्वरी केवट, नीलू चंदन साहू, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता, आमजन और माता बहनें मौजूद रहीं।
Bahut hi Sundar prayas
बहुत अच्छा प्रयास, दिल से सलाम ❤️