समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर सट्टा-पट्टी लिखने वाले एक आरोपी सटोरिया को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 28 सितम्बर 2025। थाना गिधपुरी पुलिस ने “समाधान सेल” में प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम तेलासी में सट्टा-पट्टी लिखते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी से नगदी रकम ₹2365 और सट्टा-पट्टी जप्त की गई।

समाधान सेल से लगातार मिल रही सफलता

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में जिले में आमजनों की शिकायतों और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए महत्वाकांक्षी योजना “समाधान सेल” प्रारंभ की गई है। इस सेल के माध्यम से नागरिक किसी भी प्रकार की शिकायत, सूचना या आपराधिक गतिविधि की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर व्हाट्सएप अथवा कॉल के जरिए दे सकते हैं।
इस हेल्पलाइन से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस को लगातार अपराधियों की धरपकड़ में सफलता मिल रही है।

कार्रवाई का विवरण

दिनांक 27.09.2025 को “समाधान सेल” में सूचना प्राप्त होने पर थाना गिधपुरी पुलिस टीम ने ग्राम तेलासी में दबिश दी। इस दौरान आरोपी तिरथराम चंदेल (55 वर्ष), निवासी ग्राम तेलासी को सट्टा-पट्टी लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आरोपी से नगदी ₹2365 और सट्टा-पट्टी जब्त की गई।

आरोपी के खिलाफ थाना गिधपुरी में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06(क) के तहत अपराध क्रमांक 117/2025 पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की अपील

गिधपुरी पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, जुआ-सट्टा या अन्य अपराध की सूचना तुरंत समाधान हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर सट्टा-पट्टी लिखने वाले एक आरोपी सटोरिया को किया गया गिरफ्तार”

Leave a Comment