आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत पंचायतों का विजन एक्शन प्लान तैयार

बलौदाबाजार-: 24 सितम्बर 2025 कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार आदि कर्मयोगी अभियान के तहत विकासखंड कसडोल के ग्राम पंचायत बगार, बोरसी, नंदनिया एवं परसदा में विलेज विजन एक्शन प्लान तैयार किया गया।

एक्शन प्लान बनाने से पूर्व ग्रामीणों के साथ ग्राम की प्रमुख समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं को ग्राम मानचित्र एवं आदिसाथियों की मदद से एक्शन प्लान में सम्मिलित किया गया। इस अवसर पर सभी आदि साथियों को आदि कर्मयोगी टी-शर्ट और टोपी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में भारत सरकार के आदिम जाति कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली से प्रतिनिधि के रूप में विजय लक्ष्मी तारा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजदास मानिकपुरी, संबंधित पंचायतों के सरपंच, मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आदि सहयोगी उपस्थित रहे।

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत पंचायतों का विजन एक्शन प्लान तैयार”

  1. Bahut hi Sundar aise mein hi Vikas ki or badhenge aur aam nagrik Suraksha shikshit banenge dhanyvad sampadak Ji ko bahut badhiya news

    Reply

Leave a Comment