गिधपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ग्राम दतरेंगी के सूने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवर और नगदी बरामद

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

गिधपुरी, 25 सितंबर 2025। थाना गिधपुरी पुलिस ने ग्राम दतरेंगी में हुए चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से सोने के दो नग टॉप्स, नगदी रकम ₹16,000 और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई है।

मामला कैसे हुआ?

दिनांक 14 सितंबर 2025 को प्रार्थी मनोज धृतलहरे (निवासी – ग्राम दतरेंगी) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 सितंबर को वह किसी काम से बाहर गए थे। उनकी पत्नी भी घर के काम से थोड़ी देर के लिए बाहर चली गई थी। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था और अलमारी खुली हुई थी। अलमारी से सोने-चांदी के जेवर और ₹32,000 नगदी चोरी हो चुके थे।

इस रिपोर्ट पर थाना गिधपुरी में अपराध क्र. 111/2025 धारा 331(3), 305, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

ऐसे पकड़े गए आरोपी

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में गिधपुरी पुलिस टीम ने जांच तेज की। आसपास के घरों और सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन किया गया, जिसमें दो संदिग्ध युवक घर के पास दिखाई दिए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया।

बरामद सामान

सोने के 02 नग टॉप्स

₹16,000 नगदी रकम

घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल

गिरफ्तार आरोपी

1. करण साहू (21 वर्ष), निवासी ग्राम अहिल्दा, थाना लवन

2. चंद्रशेखर वर्मा (19 वर्ष), निवासी ग्राम कोरदा, थाना लवन

 

दोनों आरोपियों को पुलिस ने 24 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

👉 इस कार्रवाई से पुलिस की सतर्कता और सीसीटीवी की मदद से अपराधियों तक पहुंचने की तेजी व तकनीकी जांच क्षमता सामने आई है।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “गिधपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ग्राम दतरेंगी के सूने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवर और नगदी बरामद”

Leave a Comment