कसडोल-: थाना कसडोल क्षेत्र में ग्राम सरपंच द्वारा ग्रामीणों से धमकी देकर अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार ग्राम मडकड़ा निवासी प्रार्थी बुधराम केवट ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम सरपंच लखन लाल यादव लोगों से यह कहते हुए पैसे मांग रहा था कि उन्हें एक आपराधिक प्रकरण से बचाना है। आरोपी ने प्रत्येक व्यक्ति से 20-20 हजार रुपये की मांग की। इस पर ग्राम के ही तोरण यादव, हेमंत केवट सहित अन्य ग्रामीणों से मिलाकर कुल ₹22,000 वसूल कर लिया गया।शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि जिन ग्रामीणों ने पैसे नहीं दिए, उन्हें आरोपी ने धमकी दी कि उन्हें संबंधित आपराधिक प्रकरण में जेल जाना पड़ेगा।मामले में कसडोल पुलिस ने अपराध क्रमांक 605/2025 अंतर्गत धारा 308(4), 318(4), 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए आरोपी लखन लाल यादव (उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम मडकड़ा) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने रुपए मांगने की बात स्वीकार कर ली है।कसडोल पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

Samaj sudharak hi atyachar kar rahe hai to aam Janata ka kya hoga Samaj ko sikshit hona bahut jaruri hai
इन लोगो के लिए ठोस कार्रवाई ज़रूरी है ✊”