पलारी जनपद के दतरेंगी में 10वां आयुर्वेद दिवस एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे

दिनांक 23 सितंबर, 2025 को आयुष्मान आरोग्य मंदिर, दतरेंगी में 10वां आयुर्वेद दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना कर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण जनता में स्वास्थ्य और आयुर्वेदिक चिकित्सा के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच रविशंकर वर्मा, ग्राम पटेल दरसू जायसवाल, पंच प्रतिनिधि मन्नू जायसवाल, आनंद ठाकुर, उकेश देवदास, कृपाल चक्रधारी, गंगासागर, भवतारक और भुवन यादव सहित आमजन और महिलाएं उपस्थित रहीं।

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित लोगों का बीपी, शुगर और वजन की जांच की गई। इसके साथ ही आयुर्वेदिक औषधियों के प्रयोग, उनके लाभ और जीवनशैली में सुधार के तरीके समझाए गए। सभी उपस्थित नागरिकों को नि:शुल्क आयुर्वेदिक औषधि और स्वास्थ्यवर्धक काढ़ा वितरित किया गया।

इस कार्यक्रम में कुल 85 हितग्राहियों ने लाभ उठाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. योगेंद्र कुमार और डॉ. किशन साहू उपस्थित थे।

आयुर्वेद दिवस के इस आयोजन ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ ही ग्रामीण समाज में आयुर्वेदिक उपचार अपनाने की प्रेरणा दी। आयोजन से यह भी संदेश गया कि समय पर स्वास्थ्य जांच और आयुर्वेदिक उपचार से जीवन को स्वस्थ और संतुलित बनाया जा सकता है।

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “पलारी जनपद के दतरेंगी में 10वां आयुर्वेद दिवस एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित”

  1. Bahut hi jabardast logon ke swasthya ke liye aayushman ka upyog Karna ek bahut hi medical se nikale upyogi hai ISI tarah logon ka manushya auka swasthya behtar ho sake iske liye Sarkar aur Hamare doctoron ka dhanyvad karte Hain

    Reply

Leave a Comment