रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया,

रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया।

छुरा /गरियाबंद:- वर्ष 2000 में भारत का 28वां राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर विकास के लक्ष्यों को हासिल कर देश में एक विशिष्ट पहचान बनाई है। वर्ष 2025-26 हमारे राज्य के लिए ऐतिहासिक अवसर है जब हम इस वर्ष को छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जंयती वर्ष के रूप में मना रहे है। जिसके अंतर्गत नगर पंचायत छुरा में स्वच्छता सप्ताह दिनांक 19 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके तहत आज 19 सितंबर को प्रथम दिवस में स्वच्छता में जन भागीदारी स्वच्छता सप्ताह के तहत स्वच्छता के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु स्वच्छ वॉकथान, साइक्लोथोन का आयोजन वार्ड क्रमांक 10 महादेव घाट के पास विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षदगण , मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अधिकारी कर्मचारी के साथ स्वसहायता समूह की महिलाएं। एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share this content:

1 thought on “रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया,”

Leave a Comment