कोतरारोड़ पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी दिव्यांशु सिदार को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायगढ़-:  19 सितम्बर  पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन में फरार अपराधियों पर कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कोतरारोड़ पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी दिव्यांशु सिदार उर्फ बाबा पिता रामेश्वर सिदार उम्र 20 वर्ष निवासी गोर्रा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेजा गया।

घटना 17 सितंबर की रात की है जब योगेश सिदार पिता चौतराम सिदार निवासी गोर्रा अपने साथियों के साथ प्राथमिक स्कूल के सामने खड़ा था। तभी गांव का रामेश्वर सिदार अपनी पत्नी और बेटे दिव्यांशु सिदार के साथ मोटरसाइकिल पर पहुंचा। बातचीत के दौरान दिव्यांशु सिदार ने योगेश के साथी चैतन विश्वकर्मा को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और ब्लेड से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई। घायल चैतन को जिला अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया। मामले में थाना कोतरारोड़ में अपराध क्रमांक 377/2025 धारा 109 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।

 

फरार आरोपी दिव्यांशु की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई थी। इसी दौरान गांव में देखे जाने की सूचना पर थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने स्टाफ के साथ घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल भेजा गया है।

#Chhattisgarh Police #छत्तीसगढ़ पुलिस IGP #Bilaspur Range Thana Kotraroad Raigarh

 

सह संपादक

Share this content:

4 thoughts on “कोतरारोड़ पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी दिव्यांशु सिदार को गिरफ्तार कर भेजा जेल”

  1. ऐसी खबरें पढ़कर विश्वास बढ़ता है कि बदलाव संभव है 🌱

    Reply
  2. बहुत ही बढ़िया सफलता ऐसे ही बदलाव संभव है बढ़ते अपराध हेतु

    Reply

Leave a Comment