कन्या शाला की छात्राओं का चक्काजाम, स्कूल मर्ज के फैसले को लेकर विरोध जारी,

कन्या शाला की छात्राओं का चक्काजाम, स्कूल मर्ज के फैसले को लेकर विरोध जारी

फिंगेश्वर /गरियाबंद – फिंगेश्वर स्थित कन्या शाला की छात्राओं ने आज ठाकुर दलगंजन हाई स्कूल में स्कूल मर्ज के विरोध में फिंगेश्वर–महासमुंद मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। छात्राएं मर्ज किए गए स्कूल को पुनः पूर्व स्थिति में लाने की माँग को लेकर सड़क पर उतर आईं।

क्या है पूरा मामला?

फिंगेश्वर की कन्या शाला को करीब तीन माह पूर्व ठाकुर दलगंजन हाई स्कूल (बॉयज स्कूल) में मर्ज कर दिया गया था। छात्राओं का कहना है कि वे लड़कों के साथ एक ही स्कूल में पढ़ाई को लेकर असहज महसूस कर रही हैं और इसलिए अब तक स्कूल नहीं जा रही हैं।

ABVP का समर्थन, बढ़ा छात्राओं का मनोबल

इस धरने को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का समर्थन भी मिला, जिससे छात्राओं का हौसला और बढ़ गया। संगठन के प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं की माँगों को उचित बताया और प्रशासन से कार्रवाई की माँग की।

प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर की समझाइश

जैसे ही चक्काजाम की सूचना प्रशासन को मिली, मौके पर राजिम SDM विशाल महाराणा, तहसीलदार अंजली खलको, और थाना प्रभारी गौतम गावड़े पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने छात्राओं से बातचीत कर समझाइश दी, लेकिन छात्राएं अपनी माँग पर अड़ी रहीं।

यातायात प्रभावित, फिर हटी जाम

प्रदर्शन के चलते फिंगेश्वर–महासमुंद मुख्य मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद छात्राएं सड़क से हटीं और यातायात सामान्य हुआ।

छात्राओं का साफ संदेश

छात्राओं ने स्पष्ट कहा कि यदि उनकी माँगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जल्द ही आंदोलन को और तेज करेंगी। उनका कहना है कि लड़कियों के लिए अलग स्कूल होना न केवल सुविधा, बल्कि सुरक्षा और आत्मसम्मान का विषय है।

 

संक्षेप में:

कन्या शाला को बॉयज स्कूल में मर्ज करने का विरोध।

छात्राओं का सड़क पर उतरकर चक्काजाम।

ABVP का समर्थन।

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

फिलहाल जाम हटा, लेकिन माँगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन और तेज होगा।

Share this content:

1 thought on “कन्या शाला की छात्राओं का चक्काजाम, स्कूल मर्ज के फैसले को लेकर विरोध जारी,”

Leave a Comment