जांजगीर दुर्गा पंडाल न्यूज़ : पुलिस ने 1700 स्टील के कड़े उतरवाए, सुरक्षा के सख्त इंतजाम

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

जांजगीर। नवरात्र पर्व के दौरान जिले के नैला स्थित दुर्गा पंडाल में भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। शुक्रवार को पुलिस ने यहां पूजा के दौरान लगे लोगों से 1700 से अधिक स्टील के कड़े (हाथों में पहने जाने वाले) उतरवाकर सुरक्षित जमा कराए। इनमें से कई कड़े इतने भारी और नुकीले थे कि उन्हें भीड़ में इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता था।

क्यों उठाया गया यह कदम?

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दुर्गा पंडाल में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। भीड़ के बीच अगर कोई व्यक्ति भारी या नुकीले कड़े पहनकर टकरा जाए तो चोट लगने की संभावना रहती है। इसी कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी श्रद्धालुओं से ऐसे कड़े उतरवाकर पंडाल के बाहर ही जमा करा दिए जा रहे हैं।

पुलिस की विशेष तैनाती

नैला दुर्गा पंडाल में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

हर आने-जाने वाले की कड़ी चेकिंग की जा रही है।

पंडाल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि भीड़ पर नजर रखी जा सके।

महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है।

श्रद्धालुओं से अपील

पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पंडाल में आते समय भारी आभूषण, धारदार वस्तुएं या खतरनाक सामान साथ न लाएं। इससे न केवल उनकी सुरक्षा बनी रहेगी बल्कि भीड़ में किसी तरह की अप्रिय स्थिति भी नहीं बनेगी।

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “जांजगीर दुर्गा पंडाल न्यूज़ : पुलिस ने 1700 स्टील के कड़े उतरवाए, सुरक्षा के सख्त इंतजाम”

Leave a Comment