Teachers’ Day Celebration 2025: कसडोल के शिक्षकों ने मनाया अनोखा अंदाज

कसडोल , 26 सितम्बर शुक्रवार शाम को 4:00 से 6:00 बजे मिनी माता कन्या शाला कसडोल,बलोदा बाजार में 32 शिक्षक, संकुल समन्वयक व पर्यवेक्षक और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन 4 सदस्य ने एकदम नये अंदाज में शिक्षकों के साथ पहली बार शिक्षक दिवस कार्यक्रम का कार्यक्रम बिना किसी आदेश निर्देश के स्कूल अवधि के बाद देर शाम तक आयोजित हुई।

पहली बार स्वेच्छा से शिक्षक अपने व्यक्तिगत ,पारिवारिक जिम्मेदारी को छोड़कर आयोजित अनूठी बिना हार – जीत के खेली जाने वाली गतिविधियों में शामिल हुए ।

 

अजीम प्रेम जी फाउंडेशन कसडोल द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया जिसमे सभी सक्रिय ऊर्जावान शिक्षक साथियो का आगमन हुआ

सबसे पहले फाउंडेशन की ओर से नरेंद्र ने कार्यक्रम की रुपरेखा,भूमिका व उद्देश्य को स्वागत करते हुए बताये।

तत्पश्चात चंद्रशेखर ने अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के बारे मे सभी शिक्षक साथियो को अवगत करवाये।

इसके बाद शिक्षकीय जीवन यात्रा नामक गतिविधि किया गया ।जिसे झरना ने करवाये।

जिसमे सभी शिक्षक साथियों को कागज कलम देकर अपनी शिक्षकीय जीवन के महत्वपूर्ण यादगार पल को कागज पर लिखने को कहा गया।जिसमे *शिक्षकीय जीवन यात्रा के अनुभव,बेहतरीन पल,खुशनुमा यादगार अनुभूति* को एक निर्धारित स्थान पर लिखना और कुछ लोगों से सुनना शामिल था।

इसके बाद अंकिता और झरना ने समय को देखते हुए कुछ सेलेक्टेड शिक्षकों को बताने के लिए आमंत्रित किये ।

जिसमे कुछ ने पढ़कर, कुछ मौखिक रूप से सबके सामने प्रस्तुत किये।

इसके बाद खुले मैदान मे अपना बैलून बचाओं का खेल आयोजित हुई जिसे फाउंडेशन की ओर से बैलून बचाओ गेम करवा गया। साथ ही दूसरी खेल

पास द आलू का खेल करवाये जिसे सबने ने मस्ती के साथ खेले। आलू पास करने वाली गेम करवा गया जो बहुत ही यादगार पल था ।

वही बचपन वाला…. अनुभव शिक्षक रुचि से भागीदार बने।

इसके तुरंत बाद केक काटकर टीचर डे सेलिब्रेट किये।

कार्यक्रम की अंतिम पड़ाव मे सभी साथियो का ग्रुप फोटो हुआ ।

कार्यक्रम में शामिल सभी शिक्षक साथियों ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सभी टीम मेंबर को विशेष धन्यवाद दिया क्योकि

इस तरह का आयोजन शिक्षकों के लिए पहली बार आयोजित किया गया।शिक्षक काफी प्रसन्न थे। सोंचे नहीं थे इस तरह भी शिक्षक दिवस को मनाया जा सकता है।

एक शिक्षक ने कह- अभी तक स्वागत, सत्कार अतिथि सम्मान तक ही जानते थे। यह पहला और यादगार अनुभव था जिसमे हम सब मजे कर रहे थे प्रत्येक सहभागी,शिक्षक,प्राचार्य,समन्वयक,पर्यवेक्षक महिला पुरुष कुछ भी भेद नहीं दिखा वाकई एकदम नई अनुभूति।

एक शिक्षिका बोली मै जल्दी घर जाऊंगी सोंचकर आयी थी पर मन नहीं कर रहा था समय जल्दी गुजर गया । अगले बार इस तरह के आयोजन को शनिवार के दिन पुरा दोपहर से शाम करना अच्छा होगा।

इस तरह कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी साथियों को हैप्पी टीचर डे का एक एक ग्रिटिंग कार्ड दिये।एक प्रधान पाठक ने हम चारों साथियों को भी बहुत प्यार से ग्रीटिंग कार्ड दिये। यह बहुत यादगार अनुभूति था उन्होंने इस आयोजन को मिलकर मानने और एक दूसरे का ख्याल रखने वाली प्रेम को बांटा। यह हमने मिलकर बनाया था जिसे शिक्षको ने बहुत पसंद किये।

आयोजन में सेल्फी कार्नर न होगी तो सेल्फी फोटो छुट जायेगा।सबने अलग अलग पोज से कई फोटो लिए।

भारी बारिश व काली बादल के बीच शामिल सक्रिय शिक्षकों का धन्यवाद व आभार ज्ञापन किया गया।

कसडोल विकास खण्ड का *टीचर लर्निंग सेंटर* इंदिरा कालोनी स्थित प्राथमिक शाला कसडोल के कैम्पस में बनकर तैयार हो रहा है। जिसका ओपनिंग के लिए अक्टूबर महीने में पुनः आमंत्रित किया जायेगा अतः आप सभी सादर आमंत्रित रहेंगे।

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन टीम कसडोल से

नरेंद्र,चंद्रशेखर,अंकिता व झरना शामिल रहे।

REPORTER - KASDOL

Share this content:

3 thoughts on “Teachers’ Day Celebration 2025: कसडोल के शिक्षकों ने मनाया अनोखा अंदाज”

  1. बहुत बढ़िया बहुत बहुत बधाई सभी शिक्षक गड़ को🙏 और prem जी फाउंडेशन 👍

    Reply

Leave a Comment