हसौद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 102 लीटर महुआ शराब जब्त – 7 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

सक्ती। जिले में अवैध शराब तस्करी पर शिकंजा कसते हुए हसौद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर कुल 102 लीटर महुआ शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही तस्करी में उपयोग की जा रही 2 बाइक भी जब्त की गई हैं।

कहां हुई कार्रवाई?

देवरघटा क्षेत्र में पुलिस ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में महुआ शराब बरामद की।

वहीं हसौद इलाके में भी अवैध शराब बिक्री की सूचना पर छापामारी कर आरोपियों को पकड़ा गया।

पुलिस की सख्ती

हसौद थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने मौके से शराब जब्त कर आरोपियों को हिरासत में लिया। सभी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

प्रशासन का संदेश

पुलिस का कहना है कि नवरात्र जैसे त्योहार के समय शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध शराब तस्करी व बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही है। ऐसे मामलों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “हसौद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 102 लीटर महुआ शराब जब्त – 7 आरोपी गिरफ्तार”

  1. प्रशासन द्वारा, ऐसे बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा देवें
    ताकि गलती दोबारा न हो

    Reply

Leave a Comment