रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
सक्ती (छत्तीसगढ़)। सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धुरकोट गांव में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां हाईस्कूल में पदस्थ सफाईकर्मी बसंत सारथी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद DDRF की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बसंत सारथी 25 सितंबर को गांव के तालाब में कमल फूल निकालने गया था। इसी दौरान वह पानी में गहराई तक चला गया और डूब गया। परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व DDRF की टीम मौके पर पहुंची। पहले दिन खोजबीन के बावजूद सफाईकर्मी का कुछ पता नहीं चल सका।
अगले दिन मिली डेडबॉडी
आज सुबह DDRF की टीम ने एक बार फिर तालाब में सर्च ऑपरेशन चलाया और बसंत सारथी की डेडबॉडी बरामद की। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पूरे गांव में शोक की लहर
हाईस्कूल में सफाईकर्मी रहे बसंत सारथी की अचानक हुई मौत से गांव और विद्यालय में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने घटना को दुखद बताया और परिवार को सांत्वना दी है।
ऐसे ही हो रहे आंधाधुन्ड अपराध को रोकने के लिए सही और सटीक खबर के साथ वेरी good👍 team masb news🙏
बहुत दुखद