रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
रायगढ़, 25 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) को बड़ी सफलता मिली है। कोतरारोड़ थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से लंबे समय तक दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई IGP Bilaspur Range के निर्देशन और थाना कोतरारोड़ पुलिस की तत्परता से संभव हुई।
📌 आरोपी की पहचान
गिरफ्तार आरोपी का नाम आतिश द्वितीया (26 वर्ष) पिता रमेश कुमार द्वितीया, निवासी सोनुमुड़ा नवापारा है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया।
📌 घटना का विवरण
मामला 12 सितंबर 2025 का है, जब पीड़िता ने थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पीड़िता ने बताया कि उसकी पहचान आरोपी आतिश चौहान से करीब चार साल पहले फेसबुक पर हुई थी।
बातचीत के बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर विश्वास जीता और अप्रैल 2023 में उसे घुमाने के बहाने अपने परिचित के मकान कोकडीतराई ले गया।
वहां पहली बार उसने शारीरिक शोषण किया और बाद में कई बार अलग-अलग जगहों पर दुष्कर्म करता रहा।
जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो आरोपी ने टालमटोल किया और 11 सितंबर 2025 को साफ इंकार कर दिया। इतना ही नहीं, उसने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी।
📌 मामला दर्ज
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 371/25, धारा 351(2), 69 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
📌 पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की।
उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त ने पीड़िता का बयान दर्ज कर मेडिकल सहित आवश्यक कार्यवाही की।
आरोपी के फरार होने के बावजूद पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी रही।
आखिरकार आरोपी की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।
📌 सक्रिय पुलिस टीम
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक कुसुम केवर्त और उनकी टीम के आरक्षक चंद्रेश पाण्डेय, संदीप कौशिक, चूड़ामणी गुप्ता और राजेश खांड़े की भूमिका सराहनीय रही।
Galat kamon ka natija galat hi hota hai aise nahin karna chahie sampadak ko ji ka बहुत-बहुत Vikas hai ismein aur Samaj Ko behtar banane ke liye aise samachar ko jagrit karte hain yahi Vikas ki ghadi hai
ऐसे लोगो के लिए ठोस कार्रवाई ज़रूरी है ✊”