रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से बड़ा फर्जीवाड़ा मामला सामने आया है। छपोरा गांव में फर्जी SBI बैंक शाखा खोलकर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी थी, जबकि मुख्य आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।
क्या है मामला
मालखरौदा थाना क्षेत्र के छपोरा गांव में कुछ महीने पहले आरोपियों ने फर्जी तरीके से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के नाम से नकली शाखा संचालित करना शुरू किया था। यहां भोले-भाले ग्रामीणों से खाता खोलने और लोन दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही थी। जब ग्रामीणों को शक हुआ तो इसकी शिकायत पुलिस तक पहुंची। जांच में मामला फर्जीवाड़ा साबित हुआ।
पुलिस की कार्रवाई
मालखरौदा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले ही इस गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
मुख्य आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिसे अब पकड़ लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गांवों में फर्जी बैंक और वित्तीय संस्थानों से सावधान रहने की जरूरत है। लोग किसी भी बैंक या संस्था में खाता खोलने से पहले उसकी प्रमाणिकता अवश्य जांचें।
ग्रामीणों में राहत
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि इस गिरोह ने कई परिवारों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया था।
इन लोगो के लिए ठोस कार्रवाई ज़रूरी है ✊”