आगामी त्यौहारों को लेकर कलेक्टर-एसपी की बैठक सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के दिए निर्देश

बलौदाबाज़ार-:  24 सितम्बर 2025 आगामी दुर्गा पूजा और विजयादशमी पर्व के मद्देनज़र जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने मंगलवार को संयुक्त रूप से कानून-व्यवस्था संबंधी बैठक ली। इस दौरान जिलेभर में शांति, सुरक्षा और सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि आमजन की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है। बिना पूर्व अनुमति और सूचना के किसी भी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन न किया जाए। उन्होंने दुर्गा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने, भीड़ प्रबंधन की सख्त व्यवस्था करने और सुरक्षा की दृष्टि से समितियों को रात्रिकालीन ड्यूटी पर सदस्य नियुक्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। वहीं, एसपी भावना गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहार के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष गश्त लगाई जाए तथा पंडालों व मेलों में महिला पुलिस बल की भी तैनाती सुनिश्चित की जाए।

इसके अलावा कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे एम्बुलेंस की व्यवस्था, नगर पालिका को स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था, वहीं आपदा प्रबंधन विभाग को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु सजग रहने के निर्देश दिए। फायर ब्रिगेड को भी हर समय तत्पर रहने को कहा गया।

बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुलिस, स्वास्थ्य, वन और खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि त्योहारों के दौरान आपसी समन्वय बनाए रखते हुए कार्य करें ताकि जिलेभर में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रहे

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “आगामी त्यौहारों को लेकर कलेक्टर-एसपी की बैठक सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के दिए निर्देश”

Leave a Comment