रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 22 सितंबर 2025। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी और बिक्री करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13.848 किलोग्राम गांजा, जिसकी बाजार कीमत ₹1,66,176 है, जब्त किया है।
कैसे हुआ खुलासा
पुलिस टीम ने पहले आरोपी को ग्राम कुम्हारी में अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित पकड़ा। इसके बाद END to END विवेचना करते हुए पुलिस ने तस्करी और बिक्री करने वाले पूरे नेटवर्क की कड़ी दर कड़ी जोड़कर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी
1. केशव प्रसाद साहू, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम कुम्हारी, थाना लवन
2. घनश्याम साव, उम्र 37 वर्ष, निवासी भैरोपुर, थाना सांकरा, जिला महासमुंद
3. रोनू नाईक, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम जोगीमुण्डा, थाना पटनागढ़, जिला बलांगीर, उड़ीसा
4. अमित काटले, उम्र 33 वर्ष, पिता लखन काटले, निवासी संबलपुर, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा
गिरोह में उड़ीसा कनेक्शन
गिरफ्तार आरोपियों में उड़ीसा राज्य से गांजा की सप्लाई करने वाला आरोपी रोनू नाईक भी शामिल है। पुलिस का मानना है कि यह नेटवर्क प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गांजा सप्लाई करता था।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
बलौदाबाजार पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए इस तरह की लगातार कार्रवाई की जाएगी।
Aisa to hona Hi tha galat kam karne ka galat natija galat fal milta hai aur sidha jail hota Hai sampadak mahoday Ko बहुत-बहुत badhai news ke liye
इन लोगो लिए ठोस कार्रवाई ज़रूरी है ✊”