नहर में युवती की लाश मिलने से सनसनी, पुलिस ने जांच शुरू की

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

जांजगीर-चांपा। जिले के पंतोरा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब बड़ी नहर में एक युवती की लाश तैरती हुई देखी गई। मृतका की पहचान सोनम चौहान के रूप में हुई है, जो मूलतः शिवरीनारायण क्षेत्र के सिंघलदीप गांव की रहने वाली थी। वर्तमान में वह अपने परिजनों के साथ कोरबा में रहती थी और वहीं मेडिकल स्टोर्स में काम करती थी।

स्थानीय लोगों ने नहर में शव देखने के बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पंतोरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवती की मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। आसपास के लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं कि आखिरकार युवती की मौत कैसे हुई और उसका शव नहर में कैसे पहुंचा।

👉 पुलिस अपील – यदि किसी को इस मामले से संबंधित कोई जानकारी हो तो तुरंत पंतोरा थाने में सूचना दें, ताकि जांच में सहयोग मिल सके।

 

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “नहर में युवती की लाश मिलने से सनसनी, पुलिस ने जांच शुरू की”

  1. Mat jao betiyon Apne gharon Ko chhodkar Akela kahin ghumne ke liye Kisi per Bharosa mat karo Apne man baap per Bharosa karo Apne bhaiyon per Bharosa karo kahin bhi akele mat Jao kahin bhi karae mein itna badh Raha Hai ladkiyan Apne manmani kar rahe hain love marriage kar rahe hain pyar Kar Rahe Hain x boyfriend Rakh rahe hain bahut hi galat baat hai sudhar jao betiyon ladkiyon nahin to pachtana padega

    Reply

Leave a Comment