रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 19 सितम्बर 2025। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। बलौदाबाजार की लक्ष्मण विहार कॉलोनी निवासी प्रतिभा वर्मा इस योजना से जुड़कर अब बिजली बिल के भारी बोझ से पूरी तरह मुक्त हो गई हैं।
प्रतिभा वर्मा, पति श्री बृजभूषण वर्मा के साथ लंबे समय से हर महीने बढ़ते बिजली बिलों से परेशान थीं। लेकिन जब दुर्ग में रहने वाली उनकी बहन ने उन्हें पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लाभ और अनुभव के बारे में बताया तो उन्होंने भी इस योजना से जुड़ने का निर्णय लिया। जुलाई 2025 में प्रतिभा वर्मा ने अपने घर की छत पर 3 किलोवॉट का सोलर पैनल सिस्टम लगवाया। इसके बाद से उन्हें अब बिजली बिल के लिए चिंता नहीं करनी पड़ती।
सरकार से मिली बड़ी मदद
प्रतिभा वर्मा को इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार से 78,000 रुपये की सब्सिडी और राज्य सरकार से 30,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता प्राप्त हुई। इस आर्थिक सहयोग से उन्हें सौर ऊर्जा सिस्टम लगाने में काफी मदद मिली। अब वे हर महीने की बचत को अन्य ज़रूरी कामों में खर्च कर पा रही हैं।
स्वच्छ ऊर्जा से भविष्य सुरक्षित
प्रतिभा वर्मा का कहना है कि यह योजना न सिर्फ आम नागरिकों को राहत देती है बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ा कदम है। उनका कहना है –
> “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक पहल वास्तव में हर घर के लिए लाभकारी है। हमें बिजली बिल से मुक्ति मिली है और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ ऊर्जा का उपहार भी मिल रहा है।”
लोगों से की अपील
प्रतिभा वर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे भी इस योजना का लाभ उठाएं और अपने घरों की छत पर सोलर सिस्टम अवश्य लगवाएं। इससे न केवल आर्थिक बोझ कम होगा बल्कि समाज को स्वच्छ ऊर्जा और हरित पर्यावरण भी मिलेगा।
अगर सच में ऐसे कदम उठाए जाएँ तो देश आगे बढ़ेगा 🌱”