रायगढ़-: 18 सिंतबर । घरघोड़ा थाना पुलिस ने रायकेरा स्थित व्हीपीआर कंपनी के कैंप से मोबाइल और नगदी रकम की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए रिमांड पर भेज दिया है।
मामला 29 अगस्त का है जब प्रार्थी धर्मेंद्र कुमार पिता विजय प्रसाद उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बखौरा जिला सोनभद्र (उ.प्र.), जो एनटीपीसी तलाईपाली परियोजना अंतर्गत अनुबंध कंपनी व्हीपीआर में कार्यरत है, अपने दो साथियों के साथ रायकेरा कैंप के कमरे में सो रहा था। रात करीब 10.30 बजे तीनों ने कमरे का दरवाजा बिना कुंडी लगाए सो गए थे और अपने-अपने मोबाइल व पर्स तकिए के पास रख दिए थे। सुबह 4 बजे जागने पर धर्मेंद्र ने पाया कि उसका पोको मोबाइल और पर्स से 4500 रुपये नगद गायब है। जांच करने पर उसके साथियों रतनेष कुमार का वीवो मोबाइल व 2100 रुपये और सुभेंदु सामर के पर्स से 15500 रुपये भी चोरी हो चुके थे। कुल मिलाकर 2 मोबाइल कीमती 25 हजार रुपये और 22,100 रुपये नगद चोरी होने की रिपोर्ट थाना घरघोड़ा में दर्ज की गई। इस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 244/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
जांच के दौरान गवाहों के कथन और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुनाल पंडा पिता अनिल पंडा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम भुईयापानी थाना लैलूंगा, जिला रायगढ़ को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात स्वीकार की। उसके मेमोरेंडम पर चोरी गए दोनों मोबाइल और 8400 रुपये नगद बरामद कर गवाहों की मौजूदगी में जप्त किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक कुमार गौरव साहू प्रधान आरक्षक अरविन्द पठनायक, आरक्षक उद्यो पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
#Chhattisgarh Police #छत्तीसगढ़ पुलिस IGP #Bilaspur Range Thana #Gharghoda Raigarh
Very nice
इसके लिए ठोस कार्रवाई ज़रूरी है ✊”