बलौदाबाजार-: 15 सितम्बर 2025 राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य शासन द्वारा वर्ष 2025 को रजत जयंती वर्ष घोषित किया गया हैं। इसी तारतम्य में श्रम विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं श्रम पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 714श्रमिक लाभान्वित हुए।
भाटापारा स्थित चॉवडी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 296 श्रमिक उपस्थित थें। उपस्थित श्रमिकों में 264 श्रमिकों का स्वास्थ्य जांच व 32 श्रमिकों का श्रम पंजीयन किया गया। विकासखंड कसडोल के ग्राम पिसीद में 26 श्रम पंजीयन 4 नवीनीकरण, पलारी के अमेरा में 31 श्रम पंजीयन 2 नवीनीकरण, सिमगा के बंनसाकरा में 34 श्रम पंजीयन का आवेदन एवं श्रम वीरो का सम्मान किया गया।
इसी तरह मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, यूनिट कुकुरडीह, ग्राम कुकुरडीह में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 500 श्रमिक उपस्थित रहे। उपस्थित श्रमिकों में 450 श्रमिकों का स्वास्थ्य जांच एवं किया गया। कसडोल विकासखण्ड के ग्राम कटगी में 8 श्रम पंजीयन, 9 नवीनीकरण, बलौदाबाजार के कंजी में 35 श्रम पंजीयन, 3 नवीनीकरण, भाटापारा के टिकुलिया, में 16 श्रम पंजीयन 4 नवीनीकरण, पलारी के कोसमंदी में 7 श्रम पंजीयन 5 नवीनीकरण, 04 संशोधन आवेदन 03 श्रमिकों कौशल विकास का आवेदन प्रस्तुत किया गया। विकासखंड सिमगा के ग्राम दामाखेड़ा में 52 श्रम पंजीयन का आवेदन एवं श्रम वीरो का सम्मान किया गया।
शिविर में नगर पालिका परिषद भाटापारा के पार्षदगण सतीष साहू, नंदकिशोर वैष्णव, श्रेणिक गोलछा, लिकेश साहू, प्रत्येश राठौर, किर्तन जायसवाल स्वास्थ्य विभाग से ए.पी.एम. कुलदीप यदु, वैभव यदु जिला समन्वयक अरूण बंजारे, डॉ.अविनाश केसरवानी, रोहित वर्मा, हर्षिता माहेश्वरी एवं श्रम पदाधिकारी सूरज कुमार, श्रम निरीक्षक कोमल सिंह मरावी, अभय दुबे, श्रम कल्याण अधिकारी विरेन्द्र बोइरबंश, कल्याण निरीक्षक कार्तिकेश दुबे उपस्थित रहे।