इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी खतरनाक : युवती ने दोस्तों संग प्रॉपर्टी डीलर का किया किडनैप, 50 लाख की डिमांड

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

उज्जैन/जबलपुर। सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती कभी-कभी जिंदगी का सबसे बड़ा खतरा भी बन सकती है। मध्यप्रदेश के उज्जैन के प्रॉपर्टी डीलर राहुल राठौर को इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप महंगी पड़ गई। जबलपुर की युवती आयुषी से दोस्ती और घंटों वीडियो कॉल पर बातचीत के बाद जैसे ही मुलाकात तय हुई, मामला किडनैपिंग तक पहुंच गया।

जानकारी के मुताबिक, आयुषी ने राहुल की करोड़पति फैमिली होने की बात जानने के बाद अपने 3 महिला दोस्तों और कुछ युवकों के साथ मिलकर पूरी साजिश रच डाली। मुलाकात के दौरान ही उसे कार सहित किडनैप कर लिया गया और 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई।

बातचीत के बाद सौदा 15 लाख रुपये पर तय हुआ, लेकिन इस बीच किडनैपरों की कार पलट गई। इसी दौरान राहुल के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में चार किडनैपर, जिनमें तीन लड़कियां और दो युवक शामिल हैं – संजय गुज्जर और फूल सिंह गुज्जर – गिरफ्तार कर लिए गए।

मुख्य बिंदु:

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती से शुरू हुई कहानी

युवती ने दोस्तों संग युवक को बनाया निशाना

50 लाख की डिमांड, 15 लाख पर हुई डील

कार पलटने से खुली पोल, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

यह घटना सोशल मीडिया फ्रेंडशिप के अंधेरे पहलू को उजागर करती है।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment